मुज़फ़्फ़रनगर।लक्ष्य सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और पेशे से अधिवक्ता तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने जिला हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज करने के कड़े शब्दों में निंदा की है| तज़कीर मुशीर ने कहा हापुड़ में अपनी साथी अधिवक्ता प्रियंका त्यागी पर दर्ज हुए झूठे मुकद्दमे के खिलाफ वकील शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हापुड के हिटलर CO सतेंद्र शिशोदिया ने यह कहते हुए वकीलों पर लाठी चार्ज करवा दिया कि मैं यहाँ वकीलों का ईलाज करने ही आया हूँ वकील गंभीर रूप से घायल है जिसमे बहुत वकील वरिष्ठ, बुजुर्ग और महिलाएं भी है हापुड़ पुलिस का यह कृत्य क्षमा योग्य नहीं है|
बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश को इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके जिला हापुड़ पुलिस को बर्खास्त करना चाहिए, ये घटना बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है।
तज़कीर मुशीर एडवोकेट
चैंबर नंबर-F-1-10
ज़िला बार संघ, मुजफ्फरनगर