इमरान मसूद बसपा से निष्कासित।
सहारनपुर।बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद में मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता और 2022 विधानसभा चुनाव के बाद सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान को बसपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी से मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए वेस्ट यूपी का संयोजक नियुक्त किया था.
प्रेस नोट में लिखा गया है पूर्व विधायक इमरान मसूद लगातार पार्टी में अनुशासनहीनता अपना में विवाह पार्टी विरोधी गति वीडियो में लिस्ट होने की जानकारी पर बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित किया गया है.
इमरान मसूद के परिवार को भी महापौर पद पर चुनाव में टिकट दिया गया था अगर वह चुनाव हार गए तो लोकसभा चुनाव का टिकट उनको नहीं दिया जाएगा वह लगातार पार्टी विरोधी की गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रहे थे इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित किया गया है.
पूर्व विधायक इमरान मसूद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रशीद मसूद के भतीजे हैं.
अपने निष्कासन बोलते हुए इमरान मसूद ने कहा,”अगर सच बोलना अनुशासनहीनता है तो मंजूर है।”
लगातार चर्चा है दिग्गज नेता इमरान मसूद दोबारा कांग्रेस का दामन सामने जा रहे हैं.
इंडिया के गठबंधन बढ़ाने के बाद इमरान मसूद लगातार कांग्रेस के संपर्क में रहे.
एक दिन पहले राहुल की थी तारीफ उन्होंने कहा था कि पूरे देश में राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं, जो बेखौफ होकर जनता के पक्ष में बोलते हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ काम किया है। दोनों ही बेहतरीन इंसान हैं.
इससे पहले इमरान मसूद समाजवादी पार्टी कांग्रेस और अपनी बनाई गई एकता पार्टी में भी रह चुके हैं।
" "" "" "" "" "