Breaking
अनुज त्याग
पूर्व सांसद कादिर राणा पर उत्तराखंड में लिखे गए महिला द्वारा मुकदमे पर पूर्व सांसद सपा नेता कादिर राणा ने कहा यह सब राजनीतिक स्टैंड है और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है
मुज़फ़्फ़रनगर। सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने सोशल मीडिया पर चल रही उनके खिलाफ महिला द्वारा उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार के मंगलौर थाने में गंभीर मामलों में शिकायत दर्ज कराई जाने की खबर का खंडन करते हुए कहा सोशल मीडिया पर मेरे विरुद्ध उत्तराखंड में मुकदमे की जो खबर फैलाई जा रही है यह पूरी तरह झूठी और बेबुनियाद है जिस फैक्ट्री से संबंधित यह मामला है उसका मेरा किसी प्रकार का दखल नहीं है इस प्रकरण में मेरा कोई लेना-देना नहीं है यह झूठी अफवाह चुनाव में ध्यान में रखते हुए मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए फैलाई जा रही है, झूठी खबर को सुनकर मुझे मानसिक पीड़ा पहुंची है
पूर्व सांसद ने कहा यह बिल्कुल गलत है और यह मुझे बदनाम करने की एक साजिश है कहीं ना कहीं 2024 के चुनाव को लेकर मेरे ऊपर इस तरीके के आरोप राजनीति रणनीति के तहत लगवाने का एक षड्यंत्र रचा जा रहा है मैं ने किसी की कोई लकड़ी चोरी नहीं की और में इस खबर का पूरी तरह खंडन करता हूं
" "" "" "" "" "