चन्द्रयान 3 चंन्द्रमा पर सफलता पूर्वक उतरा,मेरे देश ने रचा इतिहास-तज़कीर मुशीर

मुज़फ्फरनगर।लक्ष्य सामाजिक संस्था के कार्यालय शमा रेडियोज़ वाली गली, निकट मिनाक्षी चौक, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर पर अधिवकताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने भारत का अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रचने पर चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग होने जमकर जश्न मनाया.

संस्था के अध्यक्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने कहा कि ये हम सभी भारतवासियों के लिए गौरव का पल है, मैं भाग्यशाली हू जो हिंदुस्तान की इस पावन धरती पर जन्म लिया| तज़कीर मुशीर ने कहा की इसरो के साढ़े 16 हज़ार वज्ञानिको की चार साल की मेहनत रंग लाई, साथ ही साथ हमारे मुजफ्फरनगर के लाल खतौली के मोहल्ला मिठुलाल निवासी क़ाज़ी अरीब अहमद का भी अहम योगदान रहा पूरी टीम को अनेकों अनेकों शुभकामनाये और बधाई.

जश्न मनाने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी रागिब आलम, महबूब आलम एड०, अमीर अंसारी एड०, इकराम कुरैशी तेवडा, समाजसेवी शाह फैसल कुरैशी, सिंगर काशिफ़ मुशीर एड०, मो शाहनजर आदि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *