Breaking
अनुज त्यागी
नेपाल ने भारत को भेजी बड़ी खेप, बदले में मांग लिया चावल और चीनी 🍅
नेपाल ने भारत में टमाटर की बढ़ती कीमतों से निजात दिलाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। देश में कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बीच सरकार ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है । काठमांडू टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है, वहीं नेपाल ने भारत सरकार को चावल और चीनी भेजने के लिए लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद नेपाल में चावल की कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में नेपाल ने औपचारिक रूप से भारत सरकार से आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए नेपाल को अनाज और चीनी की शिपमेंट में छूट देने और प्रतिबंध हटाने के लिए कहा है। नेपाल उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने 10 लाख टन धान, 1 लाख टन चावल और 50 हजार टन चीनी के लिए अनुरोध किया है▪️
" "" "" "" "" "