कनाडा इंटरपोल को भेजी उसके रिश्तेदारों की DNA रिपोर्ट
केरल का रहने वाला चनेपरम्बिल मोहम्मद बशीर उर्फ सीएएम बशीर वैमानिकी इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कोर्स किए हुए था
कनाडा में पकड़ा गया मुंबई लोकल ब्लास्ट का साजिशकर्ता! मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने कैम बशीर नाम के आरोपी के रिश्तेदारों की DNA रिपोर्ट कनाडा इंटरपोल को भेजी है। बशीर 2003 के मुंबई बम ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक है जिसमे 12 लोगो की जान चली गई थी और सेकड़ो लोग घायल हुए थे, कनाडा इंटरपोल ने इसी साल जून के महीने में एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को पकड़ा था। एजेंसियों को शक है की जिस व्यक्ति को पकड़ा है वो साल 2002-03 के मुंबई में हुए ब्लास्ट की साजिश में शामिल रहने वाला आरोपी है।दरअसल, कैम बशीर CBI की मोस्टवांटेड लिस्ट में हैं, उसके ख़िलाफ़ इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी की गई है। इस वांटेड आतंकवादी को चनेपरम्बिल मोहम्मद बशीर के नाम से भी जाना जाता है, जो की कनाडा से भागने की कोशिश कर रहा था। तभी वहां की एजेंसी ने उसे एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया और इस बात की जानकारी भारतीय एजेंसी को दी गई।
आतंकी की पहचान चनेपरम्बिल मोहम्मद बशीर उर्फ सीएएम बशीर के तौर पर हुई है, जो कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सिमी (स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया) के शीर्ष आतंकी में से एक था
कैम बशीर पर हत्या, आतंकवादी कृत्य, साजिश और अन्य आरोपों के लिए इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस ( RCN ) जारी है▪️
" "" "" "" "" "