देहरादून से उत्तरकाशी जाते समय अत्यधिक कोहरे के कारण हुआ हादसा।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। सामाजिक जन सरोकारों के प्रमुख एवं रेणुका समिति के अध्यक्ष संदीप उनियाल की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते उनके पैतृक गांव टिहरी के उनियाल गांव सहित उत्तरकाशी तक शोक की लहर है।
घटना मंगलवार देर सायं की जब धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां और मौसा की मौत हो गई। जबकि, बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने घायल युवक को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
बुधवार को उनका पोस्टमार्टम मसूरी में करवाया गया है देर सायं को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास उनियाल गांव टिहरी पहुंचाया जाएगा गुरुवार को ऋषिकेश में दाह संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि संदीप उनियाल आपदा प्रभावितों की सेवा, आपदा न्यूनीकरण, शिक्षा, ग्राम विकास, पर्यावरण, टीवी रोग मुक्त समाज एवं महिलाओं के श्रम बोझ को कम कर आर्थिक रूप से मजबूती दिलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करने वाली संस्था रेणुका समिति के अध्यक्ष, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जन मंच के महा सचिव, प्रदेश काया कल्प के सदस्य की मौत हो गई। वे अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र छोड़ गए। पुत्र पंजाब से कृषि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।
विगत तीन दशकों से संदीप उनियाल देहरादून, टिहरी व जनपद उत्तरकाशी के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन, नशा मुक्ति, आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत रहे। 2012, 13 की प्राकृतिक आपदा के दौरान संदीप उनियाल के द्वारा दिल खोल कर मदद कि गई, बाज़ार और गांव से राशन मांग मांग कर आधे रास्ते में फंसे यात्रियों भोजन की व्यवस्था की, तीर्थ यात्रियों को उत्तरकाशी से देहरादून पहुंचाने में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया।
परम्परागत फसलों को बाज़ार दिलाने के लिए उनके द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया। वहीं घायल युवक मयंक ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरा साथ ही घना कोहरा भी लगा था जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन खाई में गिर गायब
इधर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने का कहना कि यह सड़क हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है लिहाजा प्रशासन से आपदा के तहत आर्थीक सहायता की मांग उठाई है।