T 20 सीरीज में आज रात गुआना में वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे मैच में भी हराया
तेज तर्रार बल्लेबाज निकोलस पूरन की धाकड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे T20 मैच में 2 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की मौजूदा सीरीज में लगातार यह दूसरी हार है. भारत की ओर से रखे गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए. उसकी ओर से अकील हुसैन ने विनिंग चौका जड़ा. विंडीज ने जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पूरन ने 40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली.
उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल 21 रन बनाकर आउट हुए. सीरीज का तीसरा टी20 मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेजबान टीम ने 39 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. ओपनर ब्रेंडन किंग को हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया. इसके बाद पंड्या ने चौथी गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को आउट कर विंडीज को 2 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया. काइल मायर्स को अर्शदीप ने आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. कप्तान रोवमैन पॉवेल 89 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. विंडीज ने 125 के स्कोर पर निकोलस पूरन का विकेट गंवाया जिन्होंंने विंडीज की जीत की नींव रखी. रोमारियो शेफर्ड और जेसन होल्डर खाता भी नहीं खोल सके. भारत की ओर से पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए । पूरन मैन ऑफ द मैच रहे ▪️
🏏 🇮🇳🌴
" "" "" "" "" "