Breaking news
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। जिसमें एक वारंटी का पता न बताने पर गांव के सम्मानित बुजुर्ग के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट बुजुर्ग ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली क्षेत्र के गांव कटिया का है चतर पाल अपने घेर में अपने पशुओं की रखवाली के लिए सोया हुआ था की रात्रि के लगभग 12 बजे ककरौली थाने की पुलिस बुजुर्ग व्यक्ति के घेर में पहुंची तथा उसकी आंखों पर लाइट मारते हुए जगाया तथा पुलिस ने उससे एक वारंटी का पता पूछा तो जिस पर बुजुर्ग ने बीमार होना बताया तो पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को गाली गलौज करना शुरू कर दिया जिसका बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा विरोध किया गया तो आरोप है कि दरोगा वह उसके साथ तीन सिपाहियों द्वारा बुजुर्ग के साथ डंडो लाठी व लात घुसो से मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट की सूचना गांव में फैलने पर भीड़ इकट्ठा हो गई तथा इसकी शिकायत डीआईजी सहारनपुर को की गई वही बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई होने के कारण हालत बिगड़ गई तथा परिजनों ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही परिजन हालत में सुधार होने पर बुजुर्ग को घर ले आए घर लाने पर बुजुर्ग से मिलने वालों का तांता लगा रहा। वही ग्रामीणों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुईं घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।
Byte चतर पाल (पीड़ित बुर्जुग)
Byte दीपक कुमार (पीड़ित का पुत्र)
" "" "" "" "" "