मुज़फ्फरनगर।सपा कार्यालय पर मासिक बैठक व समाजवादी चिंतक स्वर्गीय श्री जनेश्वर मिश्र जयंती पर विचार गोष्ठी सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत के संचालन में सम्पन्न हुई।
पूर्व सांसद सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक ने समाजवादी चिंतक पण्डित जनेश्वर मिश्र को जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए सपा कार्यकर्ताओं से 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक जोन क्षेत्र में सभाओ के तहत भाजपा सरकार की जनविरोधी लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने मणिपुर व हरियाणा की हिंसा की निंदा करते हुए उनको सुनुयोजित बताते हुए जनता को इन घटनाओं से सावधान रहने की अपील की।
विचार गोष्ठी व मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र द्वारा अपने संघर्षकारी जीवन काल मे समाजवादी विचारधारा व आंदोलन को मजबूत करते हुए पूरे देश मे अपने विचारों से देश को नई गति देते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का ऐतिहासिक मिशन सफल किया गया इसलिए हर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने सम्बोधन में कहा कि कार्यकर्ताओ की मेहनत व वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से प्रत्येक जोन व सैक्टर मजबूती से गठित किया गया है तथा मजबूत बूथ कमैटी का गठन भी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस को जनपद के प्रत्येक ज़ोन में सपा की विचारधारा के प्रचार व जनसमस्याओं की जानकारी को साझा करने के लिए सभाए करके लोकतन्त्र की मजबूती के लिए जागरूक किया जाएगा।
वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,सतेंद्र सैनी व सपा नेता सैयद अली अब्बास काज़मी ने अपने सम्बोधन में समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया के नाम से विख्यात पण्डित जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र को भाजपा की निरंकुश सरकार से बचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की है। उन्होंने कहा कि तानाशाही भाजपा की सरकार को 2024 में हटाने के लिए जगह जगह जागरूकता सभाए 9 अगस्त से शुरू की जाएंगी। मीटिंग में भारी वर्षा से किसानों की फसलों की व्यापक जनहानि,व मकान, बिजली गिरने से व्यापक मौत पर तत्काल मुआवजा जारी करने की सरकार से मांग की गई।
मासिक बैठक व विचार गोष्ठी को वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, साजिद हसन, शोकत अंसारी,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, मास्टर खुर्शीद,सपा नगर महासचिव सलीम मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी,सपा के नि० विधानसभा अध्यक्ष सैय्यद नोशाद अली, सत्यवीर त्यागी, गय्यूर चौधरी,दर्शन सिंह धनगर, रोहन त्यागी, हारून अली, सभासद अन्नू कुरैशी,सत्तार मंसूरी,शहजाद चीकू, पवन बंसल,शमशेर मलिक,वीरेन्द्र तेजियान, ऐश मोहम्मद मेवाती, अरशद मलिक, अली शेर अंसारी जावेद सोल्जर द्वारा सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शाहीन बेगम पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा, पवन पाल, हसीब राणा, हाजी इकबाल, श्याम सुंदर,नरेंद्र सैनी,हारून खान, कृष्णपाल सिंह, सुमित पंवार बारी,डॉ इसरार अल्वी,तरुण शर्मा,वसीम सिद्दीकी, शाहजेब एडवोकेट, दीप्ति पाल, राशिद जैदी,शमशाद मलिक, सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।