स्वतंत्र देव सिंह के बयान को लेकर त्यागी भूमिहार समाज में प्रदेश भर के अंदर भारी रोष

सचिन त्यागी

बागपत जिले में त्यागी समाज ने भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के खिलाफ ज्ञापन दिया है आरोप है कि कैबिनेट मंत्री ने त्यागी समाज की बेटियों पर एक ब्यान दिया है जो अशोभनीय है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के जिलाध्यक्ष शंशाक त्यागी के नेतृत्व में गुरूवार को त्यागी समाज के लोग बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचे। त्यागी समाज ने भाजपा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पर समाज की बेटियों पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने का विरोध जताया। त्यागी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट भारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 22 जुलाई को मुजफ्फरनगर शुक्रताल में एक सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री की ओर से त्यागी समाज की बेटियों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। जिससे त्यागी समाज आहत है। और कैबिनेट मंत्री का विरोध कर रहा है। त्यागी समाज स्वाभिमानी एवं देशभक्त समाज है। हम अपनी बहन, बेटियों की रक्षा करने में सक्षम है तथा यदि ऐसी घटना समाज में हो तो हम इतने कमजोर नहीं है कि एफआइआर दर्ज न करा सके। राज्यपाल के नाम दिये ज्ञापन में त्यागी समाज ने मांग की है कि समाज को अपमानित करने वाले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अपना बयान वापस लेते हुए त्यागी समाज से मांफी मांगे। कैबिनेट मंत्री को पद से बर्खास्त किया जाए अन्यथा त्यागी समाज एक बड़ा जन आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर त्यागी समाज बागपत के जिलाध्यक्ष केके त्यागी, बाबूराम त्यागी, अनमोल त्यागी, प्रदीप त्यागी, ललित त्यागी। बॉबी त्यागी के साथ काफी संख्या में सामाज के लोग मौजूद रहे।

सुने क्या कहा था यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *