Breaking news
अनुज त्यागी
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर पिता बने
ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन 59 वर्ष की उम्र में 8वे बच्चे के पिता बने है । उनकी पत्नी कैरी ने लंदन में एक बेटे को जन्म दिया है। नवजात शिशु का नाम फ्रैंक अल्फर्ड ओडीसियस जॉनसन है शिशु का जन्म यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल में हुआ। जॉनसन और कैरी ने मई 2021 में शादी की थी। उनके पहले बेटे विल्फ का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। बेटी रोमी का जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था। बोरिस जॉनसन की तीन महिलाओं से यह आठवीं संतान है। इन महिलाओं में भारतीय मूल की उनकी वकील उनकी पूर्व पत्नी मारिना व्हीलर भी शामिल हैं जिनसे चार बच्चे है▪️
बता दे बोरिस जानसन की पत्नी कैरी जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी। कैरी ने अपने नए बच्चे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर के साथ लिखा दुनिया में आपका स्वागत है फ्रैंक अल्फ्रेड ओडीसियस जॉनसन। बता दें बच्चे का जन्म 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हुआ।
" "" "" "" "" "