Breaking
मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम व थाना प्रभारी रतनपुरी पंकज राय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 02.07.2023 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा लुटेरी दुल्हन गैगं का पर्दाफाश करते हुए 04 सदस्यों को ओल्ड राव होटल रायपुर नंगली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.06.2023 को वादी द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वादी के पुत्र की शादी अभियुक्ता गौरी पुत्री राजेन्द्र निवासी पौखड़ा थाना पौड़ी, उत्तराखणड के साथ हुई थी जिसकी मध्यस्थता अभियुक्त सोनू पुत्र रूगी निवासी काशीराम आवास, बड़कता रोड बुढाना ने की थी। वादी की पुत्रवधु गौरी उपरोक्त रात्रि में वादी के घर से जेवरात तथा नकदी लेकर चली गयी है। घटना के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। दौराने जाँच/विवेचना अभियुक्तगण 1. सोनू पुत्र रूगी निवासी काशीराम आवास, बड़कता रोड बुढाना, 2.गीता पत्नी स्व0 राजपाल निवासी लाईनपार कस्बा व थाना नगीना, बिजनौर, 3. पल्लवी उर्फ गौरी पुत्री रोहताश निवासी मौ0 चौधरान कस्बा व थाना नगीना बिजनौर, 4. पूनम पत्नी राजेन्द्र निवासी दुर्गा विहार कालौनी, थाना नजीबाबाद बिजानौर के नाम प्रकाश में आए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पताः-
1. सोनू पुत्र रूगी निवासी काशीराम आवास, बड़कता रोड बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2.गीता पत्नी स्व0 राजपाल निवासी लाईनपार कस्बा व थाना नगीना, बिजनौर।
3. पल्लवी उर्फ गौरी पुत्री रोहताश निवासी मौ0 चौधरान कस्बा व थाना नगीना, बिजनौर।
4.पूनम पत्नी राजेन्द्र निवासी दुर्गा विहार कालौनी, थाना नजीबाबाद बिजनौर।
अपराध कारित करने का तरीकाः- पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए लोगों की शादी कराते थे तथा दुल्हन बन कर जाने वाली लड़की रात्रि में घरवालों के सो जाने पर घर का सामान लेकर घर से भाग जाती थी। सामान को हम सब लोग मिलकर बाट लेते थे।
बरामदगीः-
➡️02 अंगूठी पीली धातू
➡️01 मंगलसूत्र पीली धातू
➡️01 चैन पीली धातू
➡️01 कपड़े का थैला
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री विपुल कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
2. का0 914 मनीष कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
3.का0 2132 दीपक कुमार थाना रतनपरुी मुजफ्फरनगर।
4.म0का0 1103 विनिता थाना रतनपरुी मुजफ्फरनगर ।
5. म0का0 1860 रश्मि सिंह थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।