Breaking news
मुज़फ्फरनगर।शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव काकड़ा निवासी पैरामिलिट्री में तैनात जवान अमित बालियान पुत्र जगमेंद्र बालियान की शनिवार को हरसोली पुलिस चौकी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, सेना में जवान अमित के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली घर पर कोहराम मच गया, घटना की सूचना मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान मृतक जवान अमित बालियान के आवास पहुंचकर प्रियजनों से मिलकर शोक सांत्वना व्यक्त की।
फाइल फोटो-मृतक जवान अमित बालियान
फोटो-सेना में जवान मृतक अमित बालियान के आवास पर परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान!!
" "" "" "" "" "