सवा लाख का ईनामी बदमाश गुफ़रान STF से मुठभेड़ में ढेर-
अमित सिंह/कौशाम्बी
यूपी एसटीएफ ने सुबह-सुबह कौशाम्बी में की घेराबंदी, सवा लाख का इनामी गुफरान मुठभेड़ में ढेर; पिस्टल और कार्बाइन बरामद
यूपी पुलिस के लिए सरदर्द बने सवा लाख के इनामी अपराधी गुफरान को मंगलवार की भोर में एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ सदर कोतवाली के कादीपुर के पास हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन और एक पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया है। प्रतापगढ़ के कोतवाली के आजाद नगर निवासी गुफरान पुत्र रिजवान शातिर अपराधी था।
खबर अपडेट
कौशाम्बी में कुख्यात अपराधी से एसटीएफ की मुठभेड़, इलाज के दौरान मौत
आज दिनांक 27-06-2023 को 5:00बजे डीएसपी डीके शाही एस0टी0एफ0 HQ टीम के साथ जनपद कौशांबी के थाना कोतवाली के समदा क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी गुफरान पुत्र आजाद निवासी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। यह कुख्यात अपराधी हत्या/लूट/ हत्या के प्रयास के 7 अभियोगो में वांछित था। इसके ऊपर एडीजी जोन प्रयागराज द्वारा 1लाख व जनपद सुल्तानपुर द्वारा 25000 का पुरस्कार घोषित हो रखा था। इसके ऊपर जनपद प्रतापगढ़ आदि जनपदों में हत्या/हत्या के प्रयास और लूट जैसी गम्भीर घटनाओं के 13 से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
" "" "" "" "" "