पिता ने बिजली चोरी करने से रोका तो बेटे ने परिवार के साथ मिलकर पिता के ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर मिलने के इंतजार में है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी 55 वर्षीय एजाज नबी के मुताबिक वह मजदूरी करते हैं। बड़ा बेटा आजाद नबी कबाड़ी का काम करता है। आरोप है कि आजाद पिछले एजाज के साथ आए दिन मारपीट करता है। शनिवार को विद्युत निगम की टीम ने बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काट दिया था। रविवार सुबह आजाद अवैध रुप से बिजली का तार जोड़ने लगा। इसका एजाज ने विरोध किया तो आजाद ने घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद मारपीट करने लगा। एजाज कबाड़ की फेरी लगाने गए मझले बेटे फरियाद को तलाशने के लिए घर से निकल आए। रास्ते में बेनहर चौराहे के समीप बाइक पर सवार होकर बड़ा बेटा, उनकी पत्नी और पुत्रवधु आ गए। सड़क पर उन्हें रोककर सरेराह डीजल छिड़ककर आरोपियों ने आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनके शोर मचाने पर राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। एजाज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं। रविवार को भी बड़े बेटे के साले ने फोन करके हत्या की धमकी दी थी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने बेटे की पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी ने बताया कि पुलिस मौके पर गई थी। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।
" "" "" "" "" "