नई दिल्ली: देश में गरीब-बेसहारा और जरूरतमंदों के मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद ने बालासोर हादसे में अपनी जान गंवाने वाले और अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे लोगों को लेकर सरकार को सुझाव दिया है. सोनू ने इस हादसे पर सरकार और लोगों को बडा सुझाव देते राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने से बचें. वहीं, सोनू ने यह भी कहा है, ‘सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करने से कुछ नहीं होगा. यही वक्त है जब अपने देश के लोगों के अपनी जरूरत है,
इस हादसे से पूरा बॉलीवुड और साउथ सिनेमा सहम उठा है और घायलों के ठीक होने की दुआं कर रहा है. इस बीच गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर कर इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति संवदेना जताया. और घायलों की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही सोनू ने इस हादसे पर सरकार और लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि सबसे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति करने से बचें.
Heartbroken by the news of the train tragedy in Odisha. Heartfelt deepest condolences
Time to show our support and solidarity for the unfortunates.#OdishaTrainAccident
pic.twitter.com/ZfuYYp8HK9
— sonu sood (@SonuSood) June 3, 2023
वहीं, सोनू ने यह भी कहा कि ‘सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त करने से कुछ नहीं होगा. यही वक्त है जब अपने देश के लोगों के अपनी जरूरत है, सरकार को चाहिए कि इस हादसों में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों के परिजनों के लिए खास रिलीफ फंड बनाए, जिससे उनके बच्चों को रोटी और शिक्षा मिलती रहे.
उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपने घर के मुखिया (कमाने वाले) को खो दिया, उनके लिए यह काला दिन है, उनके जाने के बाद उनके परिवार, उनके बच्चों का क्या भविष्य होगा सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.सोनू ने अपने फैंस से भी अपील की कि यही वक्त है, जब हमें एकजुट होने की जरूरत है, आप लोगों से जितना हो सके मदद का हाथ आगे बढ़ाएं, ताकि उनके परिवार को दोबारा जिंदगी मिल सके.
बता दें, इस दिल दहला देने वाले हादसे को लेकर सलमान खान, करण जौहर, चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, मनोज वाजपेयी, करीना कपूर खान, जूनियर एनटीआर और किरण खेर समेत तमाम सितारों ने शोक जताया है.
" "" "" "" "" "