बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को सभी विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस की वेब सीरीज दहाड़ को भी सोशल मीडिया पर अच्छा रिएक्शन मिला. इसके अलावा एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें हैं कि को-स्टार जहीर इकबाल संग एक्ट्रेस का अफेयर चल रहा है. अब जन्मदिन के मौके पर सोनाक्षी को जहीर ने खास अंदाज में विश किया है.

जहीर इकबाल ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी सिन्हा संग अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की क्लोजनेस देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों कितनी शानदार बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं. दोनों की ये फोटोज और सोनाक्षी को लेकर लिखा गया जहीर का पोस्ट फैंस के इस खयाल को पुख्ता कर रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है.

फोटोज के साथ जहीर ने कैप्शन में लिखा- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. कोई बात नहीं. तुम कभी भी मेरा सहारा ले सकती हो. तुम बेस्ट हो. हमेशा ऐसे ही दहाड़ती रहो. भगवान करे कि तो किसी भी और से ज्यादा दुनिया देखो. जलपरी की तरह जियो. हमेशा खुश रहो. आई लव यू. इसपर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा- सुपर क्यूट पिक. एक शख्स ने लिखा- तुम दोनों प्लीज फिर से कपल बन जाओ. तुम दोनों क्यूट हो और मेरे फेवरेट भी हो.

इस वेब सीरीज में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा

वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने साथ में काम किया था. माना जाता है कि इस फिल्म के जरिए ही दोनों के बीच नजदीकियां आनी शुरू हुईं. फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज दहाड़ रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसके अलावा अब वे संजयलीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आएंगी. इसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *