लखीमपुर खीरी जनपद के थाना फरधान क्षेत्र में गांव कोरैय्या चमरू निवासी युवक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने की है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव कोरैय्या चमरू निवासी रामचंद्र का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अंबाला में प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे अंबाला से आया था। बताते हैं कि वह बिना शादी के चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में था। प्रेमिका रिंकी भी उसके साथ आई थी। घर लौटने के कुछ देर बाद ही उसकी हत्या कर दी गई।
चार वर्ष पहले छोड़ा था घर
अमित और उसकी प्रेमिका ने चार वर्ष पहले घर छोड़ दिया था। दोनों बिना शादी किए ही पति-पत्नी की तरह रहने लगे। वक्त बीतने के साथ दोनों में विवाद होने लगे। नौबत मारपीट तक भी पहुंच गई। मृतक के पिता रामचंद्र ने बताया कि चार दिन पहले अमित और प्रेमिका के बीच अंबाला में मारपीट हुई थी।
रिंकी अंबाला में किसी राममिलन से चोरी छिपे बातें करती थी। अमित के मना करने पर प्रेमिका और राममिलन ने मारपीट की। मारपीट की सूचना पर कंपनी के मालिक ने दोनों को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी जाने के बाद पैसे न होने पर अमित ने घर फोन करके अपने पिता से दो हजार रुपये मंगवाए थे।
रुपये पहुंचने पर ही गुरुवार को घर आया था, लेकिन प्रेमिका ने यहां उसकी जान ले ली। अमित का शव आंगन में चारपाई से बंधा मिला था। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। गले में बंधे दुपट्टे का दूसरा छोर चारपाई से बंधा था। कमरे में तख्त पर तकिया पड़ा मिला, इस पर थूक और लार काफी मात्रा में लगी थी।
एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने गला घोंटकर की है। आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक शराब पीने का आदी थी। आशंका है कि शराब नशे में उसका गला घोंटा गया, फिर तकिये से मुंह दबाया गया।
" "" "" "" "" "