चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 में अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद धोनी और जडेजा के बीच कुछ अनबन की खबरें सामने आई थीं. हालांकि सीज़न में चैंपियन बनने के बाद इन सब पर विराम लगता दिख रहा है. ये विराम खुद रविंद्र जडेजा ने लगाया है. दरअसल, आईपीएल 2023 में खिताब जीतने के बाद चेन्नई के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कैप्टन धोनी के साथ एक खूबसूरत संदेश लिखकर कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
जेडजा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए तीन तस्वीरें शेयर कीं. इसमें एक में जडेजा धोनी के साथ ट्रॉफी पकड़े दिख रहे हैं, दूसरी में जडेजा आईपीएल ट्रॉफी के साथ अपनी वाइफ रिवाबा और धोनी के साथ नज़र आए और तीसरी तस्वीर उन्होंने वो तस्वीर शेयर की जिसमें धोनी ने उन्हें मैच खत्म होने के बाद उठाया था. इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए जडेजा ने लिखा, “हमने इसे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के लिए किया. माही भाई आपके लिए तो कुछ भी…” इसके आगे उन्होंने दो हार्ट इमोजी भी शेयर किए.
जडेजा और रायडू के साथ ट्रॉफी लेने पहुंचे थे धोनी
खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ट्रॉफी लेने अकेले नहीं गए थे बल्कि वो अंबाती राडयू और रविंद्र जडेजा को भी साथ लेकर गए थे. इतना ही नहीं, धोनी ने ट्रॉफी खुद नहीं ली थी बल्कि राडयू ने खिताबी ट्रॉफी को लिया था.
आखिरी ओवर में जडेजा ने किया था कमाल
बता दें कि फाइनल मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी कर 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के चलते चेन्नई को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रनों टारगेट दिया गया. रनों का पीछा करने चेन्नई की टीम अच्छे लय में दिखी. सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे.
ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर महज़ 3 रन आए थे. अब चेन्नई को पांचवां खिताब अपने नाम करने के लिए 2 गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी. रविंद्र जडेजा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा को छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को पांचवां खिताब जितवा दिया.
" "" "" "" "" "