सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
पिछले नौ वर्ष मे देश की बदली स्थिति हमने देखा है..पिछले नौ वर्ष का कालखंड मे हमने नए भारत का दर्शन किया है
वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ा है..हाल के तीन देशो की यात्रा मे हमने इसे महसूस किया
पापुआ न्यूगिनी ने हमने देखा,वहाँ के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ एक सम्प्रभु राष्ट्र का स्वागत किया और सर्वोच्च सम्मान दिया
ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका के राष्ट्र प्रमुखो द्वारा प्रधानमंत्री के सम्मान से 140 करोड़ देश वासियों का सम्मान बढ़ा है
आज भारत के प्रति दुनिया मे प्रश्न नही,कौतुहल है जिज्ञासा है।आज भारत के योग के साथ दुनिया के 190 देश जुड़कर सम्मान दे रहे है
आज हमारी सीमाए सुदृढ़ हुई है,अटल जी ने कहा था की हम सब बदल सकते है लेकिन पड़ोसी नही बदल सकते, आज भारत की सीमाए सुरक्षित हुई है, आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है
अलगाववाद,आतंकवाद, नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूत हुए है
आज भारत की 140 करोड़ की आवादी के लिए जरूरत की चीजे मिल रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट हो रहा है
हाइवे,एक्सप्रेस वे, रेलवे, वाटरवे ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं अभूतपूर्व है
" "" "" "" "" "