बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम पिछले कई दिनों से क्रिकेटर शुभमन गिल संग जोड़ा जा रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इनकी डेटिंग की अफवाहें तब से उठी थीं, जबसे उन्हें एक-दो मौकों पर आउटिंग के दौरान साथ देखा गया था। अभी तक दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शुभमन और सारा पहले ही अलग हो चुके हैं।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Shubman Gill और सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अब फैंस सोच रहे हैं कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, जो इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। कई लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि शुभमन और सारा ने ही अलग होने का फैसला लिया है।

सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे शुभमन?

इससे पहले खबरें थीं कि शुभमन, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। बाद में ये बताया गया कि दोनों पहले ही अलग हो चुके हैं। हालांकि, इन कथित खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शुभमन ने खेली धुआंधार पारी

इस बीच शुभमन ने ‘स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ में इंडियन स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज दी है। उधर, शुभमन ने मुंबई इंडियंस के साथ हुए IPL मैच में धुआंधार पारी खेली। जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। उन्होंने MI के खिलाफ 60 बॉल में 129 रन बनाए। उनकी टीम ‘गुजराज टाइटंस’ फाइनल में पहुंच चुकी है और 28 मई (रविवार) को महेंद्र सिंह धोनी की टीम ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ से भिड़ेगी।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *