उत्तराखंड बोर्ड 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। देहरादून में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल की घोषणा की।

हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे रहे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक पाकर प्रदेश टॉप किया। वहीं, दूसरे स्थान रही उत्तरकाशी की हिमानी 97 फीसदी अंक पाए। सितारगंज ऊधमसिंहनगर की राज मिश्रा 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 1253 केंद्रों में परीक्षा करवाई गई। हाईस्कूल में 132115 और इंटरमीडिएट में 127324 सहित कुल 259439 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। परीक्षाफल को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *