देवभूमि उत्तराखंड में भी वंदे भारत ट्रेन का आगमन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वर्चुअल इवेंट में देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) को लॉन्च किया. उत्तराखंड में शुरू होने वाली ये पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जिससे कि सैलानियों को उत्तराखंड में आने में और आसानी होने वाली है. देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी इंजनलेस ट्रेन कवच टेक्नोलॉजी समेत कई सारी हाईटेक सुविधाओं से लैस है.

देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, देहरादून से दिल्ली के बीच का ये रास्त वंदे भारत ट्रेन 4.30 घंटे में पूरा करने वाली है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. देहरादून-नई दिल्ली वंदे भारत सुबह 7 बजे देहरादून से निकलकर दोपहर 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं, ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से शाम 17.50 बजे निकलकर रात 22.20 बजे देहरादून पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इस रास्ते में हरिद्वारा जंक्शन, हिंडन केबिन स्टेशन, तपरी जंक्शन, मेरठ सिटी, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी. ये एक 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जिसकी औसत स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

कितना है वंदे भारत ट्रेन का किराया

दिल्ली से देहरादून के बीच 

EC 1890
CC 1065

देहरादून से दिल्ली के बीच
CC 900
EC 1695

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *