Breaking फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच, माथे पर टिका हाथ जोड़कर हर-हर महादेव के लगाए जयकारे
राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो
रुद्रप्रयाग।फिल्म स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून आए हुए हैं मंगलवार को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे,बाबा केदारनाथ गर्भ ग्रह में उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की,
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान पूरी तरह से भक्तिमय दिखे और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते भी नजर आए,केदारनाथ के अंदर से दर्शन करके निकलते हुए अक्षय का वीडियो भी सामने आया है। बाबा के दर्शन के बाद निकलकर अक्षय हाथ जोड़े दिखे और उन्होंने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे,आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री सारा अली खान ने भी केदारनाथ दर्शन किए थे अब फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी केदारनाथ पहुंचे और बाबा के दर्शन किए।।
अक्षय ने इंस्टाग्राम पर मंदिर का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है। जय बाबा भोलेनाथ।