ऋषिकेश (Rishikesh) में गंगा नदी (Ganga River) में राफ्टिंग के दौरान मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों ओर से विवाद बढ़ने पर चप्पू से ही मारपीट शुरू हो गई.

गंगा नदीं में राफ्टिंग के दौरान हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऋषिकेश का है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो किसी बात को लेकर ये विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई. पहले किसी बात पर विवाद हुआ, इसके बाद उन पर्यटकों के बीच गाली-गलौच हुई. फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटक एक-दूसरे को चप्पू से मारने लगे.

ऐसे बढ़ा विवाद

पर्यटक गंगा नदीं में राफ्टिंग कर रहे थे. इसी बीच पीछे से आ रही राफ्ट में सवार पर्यटकों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पर्यटक ने एक-दूसरे पर चप्पू चला दिया. मौका देख किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पर्यटकों के बीच विवाद के दौरान चप्पू चल रहा है.

वहीं इस घटना पर पुलिस ने ऐसे किसी भी घटना क्रम से अनभिज्ञता जताई है. उनका कहना है कि अभी तक किसी भी पर्यटक द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, पर्यटकों ने इसकी कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है. इस वजह से मामले को लेकर किसी भी पक्ष पर एफआईआर नहीं दर्ज हुई है. बहरहाल पर्यटकों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर हो रहा है.

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *