Breaking
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद जीत पर राज्यमंत्री को दी बधाई
देवबंद। संवाददाता
लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें निकाय चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही विकास के संबंध में चर्चा की।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान कुंवर बृजेश सिंह ने उन्हें देवबंद निकाय में प्रथम बार हुई भाजपा की ऐतिहासिक जीत के संबंध में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा विकास संबंधी नीतियों के क्रियान्वयन पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद नगर पालिका में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए राज्य मंत्री को बधाई दी और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। राज्यमंत्री पर कुंवर बृजेश सिंह ने बताया देवबंद ने चुम्मी के विकास कार्य होंगे। जनता को मूलभूत सुविधाओं से लैस कराया जाएगा।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "