लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र की एलआरपी चौकी प्रभारी चेतन तोमर पर रेफ्रिजरेटर लेकर मुकदमे की धारा कम करने का आरोप लगा है। होमगार्ड नितिन वर्मा ने यह आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया। उधर, मामले में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने चौकी प्रभारी को चौकी से हटा दिया है।
बृहस्पतिवार को एलआरपी चौकी में एक सील बंद रखे फ्रिज का वीडियो वायरल हुआ, तो मामला चर्चा का विषय बना। आरोप लगा कि यह फ्रिज चौकी प्रभारी की तरफ से एक मुकदमे में धारा हटवाने के लिये मांगा गया था। पिपरिया निवासी नितिन वर्मा ने चौकी प्रभारी चेतन तोमर पर यह आरोप लगाया।
मारपीट का है मामला
पिपरिया निवासी होमगार्ड नितिन वर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल की रात करीब 10 बजे वह घर पहुंचा तो उसके चाचा और राजेंद्र विश्वकर्मा से विवाद हो रहा था। वह भी बीच-बचाव करने पहुंचे। मारपीट में चोट आई। अगले दिन चौकी पर तहरीर दी। मेडिकल भी कराया गया।
बताया कि पुलिस ने मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। विपक्षी की तहरीर पर मारपीट के मामले को जानलेवा हमले की धाराओं में दर्ज किया गया। थाना-चौकी व एसपी से गुहार लगाने के बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। करीब 15 दिन बाद न्यायालय के आदेश पर उसका मुकदमा दर्ज किया गया।
किस्तों पर लिया रेफ्रिजरेटर
नितिन वर्मा ने बताया कि मुकदमे की जांच को लेकर वह एलआरपी चौकी प्रभारी चेतन तोमर से मिला तो उन्होंने धाराएं कम करने के बदले रेफ्रिजरेटर का इंतजाम करने को कहा। बाद में उसने किस्तों पर 18 हजार रुपये का एक रेफ्रिजरेटर खरीदा और चौकी पहुंचा दिया। नितिन ने चौकी में रखे रेफ्रिजरेटर का वीडियो भी वायरल किया है।
चौकी प्रभारी ने आरोप गलत बताए
एलआरपी चौकी प्रभारी चेतन तोमर ने आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि नितिन के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इसी को लेकर आरोप लगा रहे हैं। नितिन, चार्जशीट के बारे में जानकारी करने चौकी आए थे। सदर कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
आरोप के बाद हटाए गए चौकी प्रभारी
फ्रिज लेने के बदले मुकदमे से अपराध की धारा हटाने के आरोपों से घिरे चौकी प्रभारी चेतन तोमर को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने हटा दिया है। खीरी पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से चौकी से हटाया जा रहा है एवं पूरे प्रकरण में जो भी सम्मिलित है। उन सबकी जांच के लिये सीओ सिटी संदीप सिंह को निर्देशित किया गया है।
" "" "" "" "" "