समिधा वेलफेयर फाउंडेशन गुरुग्राम की सपोर्टेड छात्रा हेज़ल मेवाती ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर अपने अभिवावक, गुरुजन और फाउंडेशन का नाम रोशन किया है. वह मॉडर्न कान्वेंट स्कूल सेक्टर 4 द्वारका की छात्रा हैं और उन्होंने इंग्लिश में 92, फ्रेंच में 95, गणित में 94, साइंस में 95 और सोशल साइंस में 94 अंक प्राप्त किये हैं. हेज़ल के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उसे समिधा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सपोर्ट किया जाता है.
इस सफलता पर समिधा वेलफेयर फाउंडेशन की करिश्मा सेठी ने अपनी प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा, “यह नन्ही सी बच्ची जीवन में अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बेहद केंद्रित और समर्पित है और उस रास्ते पर शान से चल रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे की भविष्य में इसकी पढ़ाई सुचारु तरीके से हो सके. ”
समिधा फाउंडेशन गुड़गांव स्थित जरूरतमंद लड़कियों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ है।हर बालिका और वंचित परिवार के अलग-अलग सक्षम बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना ही इस संस्था का लक्ष्य है । समिधा जरूरतमंदों के लिए उचित शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
" "" "" "" "" "