BREAKING सिपाही के हत्यारोपी दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया:जालौन में दोपहर में एनकाउंटर, 4 दिन पहले नाइट ड्यूटी पर तैनात सिपाही का मर्डर किया था
राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो
जालौन में बुधवार रात चेकिंग के दौरान बदमाशो द्वारा सिपाही की हत्या का मामला
पुलिस और बंदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 हत्यारे हुए ढेर
अभी चार दिन पहले बीती 10 मई को इन बदमाशों ने ऑन ड्यूटी सिपाही भेदजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिपाही की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
कानपुर STF के साथ 6 पुलिस की टीमें अपराधियों की तलाश में जुटी थी
बदमाशो से मुठभेड़ में दौरान दरोगा को भी गोली लगी है,उपचार के लिए जिला अस्पताल उरई में कराया गया है भर्ती
एसपी ई. राजा
एसपी ई. राजा ने बताया कि एनकाउंटर स्पॉट पर ही एक बदमाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक की इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई।
एक पुलिसकर्मी को भी लगी है गोली जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल उरई में कराया गया है भर्ती
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और रमेश निवासी सरखोसी के रूप में हुई है।।
उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में पुलिस ने एनकाउंटर मे किया दोनों हत्यारो को ढेर।।
" "" "" "" "" "