सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल 87.33 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना परिणाम चेक करें। बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। अधिकारियों के मुताबिक, छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया गया है।
सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट
बता दें, सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 16,96,770 छात्र उपस्थित हुए थे। एक छात्र को सीबीएसई परिणाम 2023 में उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों में कुल मिलाकर 33% (आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा दोनों को एक साथ लिया गया) अंक लाना जरूरी है।
CBSE class 12th result 2023: How to check
- चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट – cbse.nic.in पर जाएं।
- चरण 2: होमपेज पर 12वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- चरण 3: अपना विवरण, जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें ।
- चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और सेव करें।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। सीबीएसई छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देता है।
कोरोना काल के बाद बढ़ा प्रतिशत
इस साल 12वीं का 87.33 प्रतिशत रहा। कोरोना काल से पहले 2019 में यह 83.40 प्रतिशत था। वहीं 2022 में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।। रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके बाद बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे, नोएडा 14वें स्थान पर है।
देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
सीबीएसई के परिणामों में देहरादून रीजन में बारहवीं कक्षा के 80.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण। देशभर के 16 रीजन में देहरादून 15वें स्थान पर। पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2021-22 में 85.39 फीसदी छात्रा उत्तीर्ण हुए थे।
सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबाफूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। देहरादून रीजन से 12वीं में 92 हजार 265 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें 53757 छात्र व 38508 छात्राएं शामिल थे। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी थी।
" "" "" "" "" "