इटली के मिलान शहर में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़े कई वाहन जलकर खाक हो गए. गाड़ियों में लगी आग के कारण काफी दूर से काला धुंआ दिखाई देता रहा. बताया जा रहा है कि धमाका पार्किंग में खड़ी वैन में हुआ.
इटली के मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट मिलान के पोर्टा रोमाना क्षेत्र में हुआ. इस धमाके के बाद डोमिनो विस्फोट हो गया यानी धमाका शुरू में तो छोटा था, लेकिन बाद में ज्यादा भीषण हो गया. शुरुआती जांच में 5 गाड़ियों के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई.
बताया जा रहा है कि जिस वैन में धमाका हुआ, उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे. इस कारण ही पहले हुए छोटे से धमाके ने बड़ा रूप ले लिया.
इस घटना में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास की इमारतों को खाली कराना शुरू कर दिया.
अमेरिका के नैशविल में भी हुआ था धमाका
इससे पहले 2020 में अमेरिका के नैशविल शहर की एक वीरान सड़क पर विस्फोट हुआ था. विस्फोट ऐसा हुआ कि आसपास की खिड़कियां हिल गईं थीं. बिल्डिंगों को नुकसान हुआ था और तीन लोग भी घायल हो गए थे. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट अंतरराष्ट्रीय किस्म का था. इस मामले की जांच एफबीआई को सौंपी गई थी.
आसमान में दिखा था काले धुएं का गुबार
विस्फोट के बाद क्षेत्र में काले धुएं के बादलों को आसमान में लहराते हुए देखा गया था. इस एरिया को शहर के पर्यटन का केंद्र माना जाता है, ये पूरा क्षेत्र बार, रेस्टोरेंट और बाकी चीजों से घिरा हुआ है. जैसे ही बम विस्फोट की घटना घटी आसपास की इमारतें हिल गईं थीं, साथ ही दूर-दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी.
" "" "" "" "" "