लखनऊ (राजसत्ता ब्यूरो)
सम्राट विक्रमादित्य अन्नपूर्णा केंद्र एवं पंडित हरि कुमार शर्मा सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर में आज अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की गई, आज से प्रत्येक कार्य दिवस में अस्पताल के अंदर ही ₹10 में भरपेट भोजन की यह सेवा उपलब्ध रहेगीl आज सरोजनी नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान के संगठन सचिव श्री ओम प्रकाश पांडे जी एवं अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल जी की उपस्थिति में क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि श्रीमान शिवशंकर सिंह एवं निवर्तमान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा इस अन्नपूर्णा केंद्र का लोकार्पण किया गया, सर्वप्रथम एन एस चौहान जी के नेतृत्व में सुबह सुंदरकांड पाठ का आयोजन और हनुमान जी के पूजन के उपरांत निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा भंडारे की शुरुआत की गई, इसके पूर्व आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीमती भाटिया जी ने कहा आज मंगल के दिन इस सेवा की शुरुवात से मंगल ही मंगल होगा ,आप सभी का सहयोग यूं ही बना रहे ,मुख्य अतिथि शिवशंकर जी ने सेवा संस्थान के सभी सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की इस सेवा केंद्र को अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जो भी आवश्यकता होगी,उसका लिस्ट हमको उपलब्ध कराए,हम उसको भविष्य में भी पूरा कराते रहने का आश्वासन देते हैं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नोडल ऑफिसर के जी एम यू की डॉ0मोनिका अग्रवाल जी के निर्देश में शुरू हो रहे इस सेवा केंद्र को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ नीरज गुप्ता जी काफी उत्साहित रहे,जिसके लिए प्रभारी महोदय ने सेवा संस्थान के अधिकारियों का उत्साहवर्धन कर भविष्य में भी हर संभव मदत देते हुए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वचन दिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से डॉ नीरज गुप्ता रजिस्टार ऑफिस से यहां पर संलग्न नीरज यादव एवं मनीष जी का विशेष सहयोग रहा, सेवा केंद्र के सचिव डॉ संतुष्ट पांडे जी ने इस क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को जोड़ने की अवश्यकता बताई और इसके लिए जल्द ही एक बैठक हिंद नगर स्थित एचसीएम होम्योपैथिक क्लिनिक पर आयोजित करने को कहा ,संस्थान के सचिव आनंद पांडे जी ने सेवा संस्थान के उद्भव और विस्तार का विषय संक्षिप्त में रखा, यहां का सेवा कार्य केंद्र की प्रभारी श्रीमती सुमन तिवारी जी के देखरेख में चलेगा,मंच का कुशल संचालन राकेश कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में पधारे कीर्ति गैस सर्विस के प्रमुख राकेश सिंह जी ने प्रत्येक माह एक दिन का भोजन अपनी तरफ से प्रदान करने की घोषणा की, कार्यक्रम में पंडित हरी कुमार शर्मा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री विनय कुमार शर्मा तेज नारायण पांडेय जयराम तिवारी धीरेंद्र वर्मा प्रशांत पांडे डा0 शशि मिश्रा नीरज तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे l