एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक व्यक्ति सांड की सवारी कर रहा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बनारस, उत्तर प्रदेश का है.
द प्रिन्ट की स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट शिखा सलारिया ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “काशी में कुछ भी संभव है.”
दी लल्लनटॉप के पत्रकार अभिनव पांडे ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए इसे बनारस का बताया.
कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!…🧐@aditytiwarilive @iRoyalBhumihar pic.twitter.com/30T1pGUiMg
— कुमार गौरव सिंह (@copkumargaurav) May 5, 2023
इसी प्रकार ABP News के पत्रकार संजय त्रिपाठी, भारत एक्सप्रेस के पत्रकार रजनीश कुमार, दैनिक जागरण के पत्रकार अञ्चल अग्रवाल, पत्रकार प्रशांत कुमार समेत कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी वायरल वीडियो बनारस का बताकर ट्वीट किया.
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि इसमें एक जगह पर एक बोर्ड दिख रहा है. आगे, हमने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स देखे तो पाया कि एक फ्रेम में ‘उत्तराखंड’ लिखा है वहीं दूसरे एक फ्रेम में ‘The Highlands’ होटल का बैनर दिख रहा है.
इस जानकारी के आधार पर हमने गूगल मैप पर सर्च किया और पाया कि ‘The Highlands‘ होटल उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित है. हमने वीडियो के फ़्रेम को गूगल मैप में दिए गए होटल के फोटो से कम्पेयर किया तो पाया कि ये वीडियो ऋषिकेश, उत्तराखंड का है. नीचे दिए गए विज़ुअल्स कंपेरिज़न में ये बात साफ हो जाती है.
आज तक और ज़ी न्यूज़ ने भी इस वीडियो के बारे में आर्टिकल पब्लिश करते हुए बताया कि ऋषिकेश में एक लड़के ने सांड की सवारी की.
बाद में दी लल्लनटॉप के पत्रकार अभिनव पांडे ने वायरल वीडियो वाला ट्वीट डिलीट कर एक और ट्वीट किया और बताया कि ये वीडियो ऋषिकेश का है.
कुल मिलाकर, उत्तराखंड के ऋषिकेश में सांड की सवारी कर रहे एक लड़के का वीडियो कई सोशल मीडिया यूज़र्स और पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के बनारस का बताया.
" "" "" "" "" "