रामनगर. उत्तराखंड के रामनगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस 30 सेकंड के वीडियो में बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर हमला करती हुई नजर आ रही है. हालांकि बाघिन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग का यह वीडियो बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बाघिन को उकसाने की वजह से वह जिप्सी पर झपटी थी. वहीं, इस मामले में वाहन चालक और मालिक पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा बाघिन को लेकर वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.
"People who went on a safari in Jim Corbett National Park had an encounter with a tiger."#India pic.twitter.com/nEaAWJYG32
— yogesh koundel
(@bencher_middle) April 26, 2023
कॉर्बेट से सटे वन प्रभाग में जिप्सी सवार पर्यटकों पर हमलावर बाघिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी के लिए जा रहा थी. ग्रासलैंड के पास पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी. बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई. बताया जा रहा है कि पहले बाघिन को उकसाया गया, जिसके बाद वह अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर झपट पड़ी. गनीमत रही कि चीख-पुकार सुनकर उसने किसी पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर भाग गई.
वन विभाग ने बंद की जंगल सफारी
बाघिन के आक्रमक रुख को देखते हुए टेढ़ा से सीतावनी तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ फिलहाल जंगल सफारी बंद रखने का फैसला लिया गया है. दरअसल बाघिन के आक्रमक होते रुख को देखते हुए वन विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि ग्रासलैंड क्षेत्र में एक बाघिन घूम रही है, उसके साथ बच्चे भी हैं. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाघिन काफी सतर्क है. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे केस वाहन स्वामी और जिप्सी चालक दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.
" "" "" "" "" "