देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर गुप्तकाशी पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं निवासियों से भेंट की एवं यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी भी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे #CharDhamYatra पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक रूप से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देवदर्शन की सुविधा मिले इसकी प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।