वार्ड 18 से भाजपा की सभासद प्रत्याशी ममता को सभी वार्ड के मददाताओ का मिल रहा भरपूर समर्थन
मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वार्ड 18 से भाजपा सभासद प्रत्याशी ममता जी और नगरपालिका के अध्यक्ष पद भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में आज वार्ड 18 के लक्ष्मण विहार में सैकड़ो मददाताओ ने एक चुनावी सभा का आयोजन हुआ
वार्ड के युवा, बुजुर्ग मतदाओं व पुरुषों ने भाजपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने सभा मे लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा की शहर के हर वार्ड में कोई भी समस्या चाहे वह जलभराव की हो स्ट्रीट लाइट की हो सफाई की हो या कोई भी समस्या हो उसको जल्द से जल्द उसका निस्तारण किया जाएगा ,साथ ही साथ भृष्टाचार मुक्त नगरपालिका होगी ।
इस मौके पर सभी वार्ड के जिम्मेदार नागरिक और भाजपा के नेतागण मौजूद रहे । आज हुई इस सभा मैं सभी मतदाता और वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और वार्ड 18 से सभासद प्रत्याशी जी ममता जी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया , आज वार्ड 18 में लक्ष्मण विहार के बच्चा पार्क में हुई इस नुक्कड़ सभा ने भाजपा की वार्ड सभासद प्रत्याशी ममता जी और चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप जी को जिताने की नींव रखी
" "" "" "" "" "