हरियाणा/सोहना (राजसत्ता पोस्ट)। शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार शाम को करंट लगने से ढ़ाई वर्ष का बच्चा विलक्षण बुरी तरह से झुलस गया। करंट लगने के कारण बच्चे का हाथ बुरी तरह से जल गया। बच्चे के पिता डॉ विकास ने बताया कि बिजली की लाइन उनकी छत के पास से गुजर रही है। उनकी छत की ग्रिल से बिजली की लाइन की दूरी 1 फुट के आसपास है। उन्होनें बताया कि उनका ढ़ाई वर्ष का बेटा खेलते खेलते ऊपर छत पर चढ़ गया गया जहां सामने वाले पड़ोसियों के बच्चे अपनी अपनी छत पर खेल रहे थे। उन्हें देखकर वो ग्रिल के पास चला गया और उसका हाथ वहाँ से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया और बिजली के करंट ने उसे वापिस छत की तरफ फेंक दिया। उसे गिरता देखकर पड़ोस वाले बच्चे चिल्लाने लगे और उनकी चिल्लाहट सुनकर मैं और मेरी पत्नी ऊपर भागे। उन्होंने बताया कि हाथ को जला देखकर बच्चे को फोर्टिश हस्पताल गुरुग्राम में लेकर गए। वहाँ बच्चे के हाथ की हालत को देखते हुए चिकित्सकों की टीम ने रात में ही बच्चे के हाथ का ऑपरेशन किया। अभी तक तक बच्चा फोर्टिश हस्पताल में एडमिट है और चिकित्सकों के अनुसार बच्चे को स्वस्थ होने में 3 से 4 महीने का समय लगेगा।

बच्चे के पिता ने बताया कि वो बिजली विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से कई बार गुजारिश कर चुके हैं कि इन तारों को घर की छत से दूर कर दिया जाए या इनको कवर कर दिया जाए लेकिन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उन्होंने बिजली विभाग के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी बिजली विभाग अपनी नींद से जाग जाए तो गनीमत होगी ताकि ऐसी दुर्घनाएं किसी अन्य परिवार या बच्चे के साथ घटित न हो।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *