देहरादून।विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। दोनों धामों में आज पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। श्री गंगोत्री धाम के कपाट अपराह्न 12:35 और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट अपराह्न 12: 41 मिनट पर खोले गए। इस अवसर पर #CharDhamYatra पर आने वाले श्रद्धालुओं का देव भूमि आगमन पर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कपाट खुलने से पूर्व खरसाली, यमुनोत्री में पूजा-अर्चना की। उसके बाद मां यमुना जी की उत्सव डोली को शनि देव की अगुवाई में खरसाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया। उन्होंने गंगोत्री धाम में भी पूजा-अर्चना कर मां गंगा जी का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा की आज मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। उन्होंने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार, मां यमुनोत्री एवं गंगोत्री की कृपा सभी पर बनी रहे। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। राज्य में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल, विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, एसपी अपर्ण यदुवंशी, जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी, श्रद्धालु एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *