प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय के पहले चरण में रविवार तक नगर निगमों के महापौर पद पर 25 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए जबकि पार्षद पद पर 1566 नामांकन पत्र जमा किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर 353 और सदस्य के पदों पर 4272 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किए। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रविवार को 1068 और सदस्य के पदों पर 5930 नामांकन जमा हुए।

महापौर के लिए रविवार तक प्रयागराज में पांच, आगरा, वाराणसी में दो मथुरा में तीन, झांसी, फिरोजाबाद में एक, गोरखपुर में सात, लखनऊ में तीन पर्चे दाखिल हो चुके।  पार्षद पद पर अब तक सबसे ज्यादा 429 उम्मीदवारों के प्रयागराज में नामांकन पत्र दाखिल हुए। पार्षद पदों पर रविवार तक गोरखपुर में 271, लखनऊ में 193, वाराणसी में 146 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे जमा किये।

अब पहले चरण के चुनाव में 37 जिलों के नगर निकायों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सिर्फ सोमवार की दोपहर तीन बजे तक का वक्त और बचा है। सोमवार 17 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। उम्मीद है कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ेगी।
पहले चरण में 10 नगर निगम के महापौर, 830 पार्षद, 104 नगर पालिका अध्यक्ष, 2776 नगर पालिका परिषद सदस्य, 276 नगर पंचायत अध्यक्ष  और 3682 नगर पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और गुरवार 20 अप्रैल को नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। शुक्रवार 21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे और इसी के साथ पहले चरण का चुनाव प्रचार शुरु हो जाएगा।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *