प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई
जनपद शामली में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई वह शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कार में सवार 5 दोस्तों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य मित्रों की हालत गंभीर बनी हुई है हादसा ऊंचा गांव के पास हुआ है जिसमें कार एक डंपर से टकराई सूचना मिलने पर पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल व तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सड़क हादसा कैराना कोतवाली क्षेत्र के उनसे गांव के पास हुआ।
वही दूसरा सड़क हादसा जनपद पीलीभीत के बिसलपुर के पकड़िया मंगली गांव के पास हुआ जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई , तेज गति से सड़क पर दौड़ रहे वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके स्थल पर ही मौत हो गई, तीनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे पुलिस ने मौके स्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया।।
" "" "" "" "" "