जनपद मुज़फ्फरनगर।आज त्यागी सभा भवन में “अदम्य रक्त वीर सहयोगी संस्था” के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह कर एस.डी.ब्लड बैंक जनपद मुजफ्फरनगर को दिया गया रक्तदान शिविर का आयोजन सचिन त्यागी पावटी द्वारा किया गया जिसमे मुख्य अथिति विवेक त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बार संघ व पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता दुष्यन्त त्यागी रहें जिन्होंने रक्तदान भी किया साथ में सागर त्यागी, हिमांशु त्यागी, शिवम त्यागी,अंबुज त्यागी,पंकज त्यागी बडकली टीम के साथ,शोभित त्यागी, राजा त्यागी, सत्यम त्यागी,ललित त्यागी, राजू त्यागी , रूपेश त्यागी ,रोहन त्यागी भाजपा, हेमू विक्रमादित्य, देवव्रत आर्य,पंकज त्यागी , विवेक त्यागी, दुष्यंत त्यागी, विवेक त्यागी, विपुल त्यागी कौल,आशु त्यागी रोहाना, अजय त्यागी,आशुतोष जी,प्रवीण, आशीष मास्टर , सागर कश्यप, हिमांशु माचो,मांगा,मेहताब, इसरार इसरार और दो रक्तदाता बहन रेणुका और शिवानी बहन रही सहयोगी संस्था मिशन वन्देमातरम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
" "" "" "" "" "