बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ कुछ देर पहले ही मुंबई पहुंचे हैं। सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर में शादी रचाने के बाद दिल्ली पहुंचे थे, जहां कियारा ने सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के परिवार के साथ कुछ यादगार पल बिताए। कियारा आडवाणी ससुरालवालों के साथ वक्त बिताने के बाद अब मायके पहुंच चुकी हैं, जहां से सामने आई उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मायके पहुंचते ही तेवर दिखाने लगी हैं, जिनके सामने सिद्धार्थ मल्होत्रा को झुकना पड़ा है।

https://www.instagram.com/reel/CohfYDkKkDg/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/reel/Cohf4x0qxEg/?utm_source=ig_web_copy_link

सिद्धार्थ मल्होत्रा से कियारा आडवाणी ने जुड़वाए हाथ

मुंबई पहुंचने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मीडिया के सामने आए और दोनों ने जमकर पोज दिए। पोज देते-देते सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के सामने हाथ जोड़ने लगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाथ जोड़े देख लोग उनकी खिचाई करने लगे हैं। लोग उन्हें जोरू का गुलाम बुला रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा है, ‘क्या गुरू अभी तो शादी हुए एक महीना भी नहीं हुआ है, अभी से आप जोरू के गुलाम बन गए हो।’ तो वहीं दूसरे ने लिखा है, ‘स्टार हो या फिर आम आदमी… हर कोई जोरू का गुलाम ही है।’

12 तारीख को मुंबई में होगा सिड-कियारा का रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी के दिन शादी रचाई थी। इसके बाद ये दोनों दिल्ली पहुंचे जहां 9 फरवरी के दिन इनका रिसेप्शन था। इस रिसेप्शन में सिद्धार्थ के रिश्तेदार पहुंचे, जिन्होंने इस कपल पर खूब प्यार बरसाया। सिड-कियारा का दूसरा रिसेप्शन 12 फरवरी के दिन मुंबई में होगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारों के साथ-साथ कियारा के रिश्तेदार पहुंचेंगे। सिड-कियारा के करीबी दोस्त इस रिसेप्शन में हिस्सा लेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *