मुज़फ्फरनगर- 9 फरवरी बृहस्पतिवार को त्यागी समाज के कई गणमान्य लोगों ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 11 फरवरी को गांव सोहंजनी तगान में त्यागी समाज के लोग मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और दैनिक हिंट के संपादक और न्यूज वन इंडिया न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर कपिल त्यागी का स्वागत कर प्रदेश नेतृत्व में अपने समाज की भूमिका और समाज की समस्याओं को अवगत कराने का काम किया जाएगा!!
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से हरीश त्यागी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,टोनू त्यागी,अविनाश त्यागी अध्यक्ष त्यागी ब्राह्मण समाज, कल्याण गुरुजी,राजेश त्यागी,डॉ अनिल त्यागी, मुकुल त्यागी, ललित त्यागी ,विशाल त्यागी,देवेंद्र त्यागी आदि समाज के लोग प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "