सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी में चंद घंटे ही बचे हैं. 7 फरवरी को ये दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे. फिलहाल राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में फंक्शन शुरू हो चुके हैं. इस बीच इन दोनों सितारों से जुड़ी ऐसी खबर आ रही है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. खबरों की मानें तो शादी के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 70 करोड़ के घर में शिफ्ट हो सकते हैं.
जुहू में सी-फेसिंग घर ढूंढ रहे सिद्धार्थ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जुहू में सी-फेसिंग घर की तलाश कर रहे हैं. सिद्धार्थ को जुहू में ऐसे घर की तलाश है जो उनके बांद्रा वाले घर की तरह बड़ा और सी-फेसिंग हो.
70 करोड़ के घर में हो सकते हैं शिफ्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) ने जितने भी घर देखे हैं उसमें से एक प्रॉपर्टी एक्टर को पसंद आई है जिसकी कीमत 70 करोड़ है. खबर तो ये भी है कि सिद्धार्थ सारी प्रॉपर्टीज को पहले चेक करेंगे उसके बाद शिफ्ट होने का फैसला लेंगे. हालांकि शादी के बाद ये एक्टर फिलहाल अपने पालीहिल वाले ड्रीम बंगले में शिफ्ट होगा.
लंबे वक्त से कर रहे थे डेट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘शेरशाह’ फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे और तभी से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में फेरे लेंगे. कपल की शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शाही शादी अटेंड करने के लिए ईशा अंबानी से लेकर शाहिद कपूर तक पहुंच गए हैं. खबर तो ये भी है ये दोनों सितारे दो रिसेप्शन देंगे. एक रिसेप्शन मुंबई में होगा तो दूसरा दिल्ली में होगा.
" "" "" "" "" "