मुजफ्फरनगर आज दिनांक 20 जनवरी 2023 को एस.डी. इण्टर कॉलेज में “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयो के 9वीं से 12वी कक्षाओ के 600 से अधिक संख्या में प्रतिभागियो के द्वारा प्रतिभाग लिया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल द्वारा किया गया ।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के परीक्षा से पहले “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से छात्रो से परीक्षा के तनाव को दूर करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वकांशी पहल “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं पेंटिग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इसमें 600 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और विद्यार्थियो ने विभिन्न रंगो से भिन्न-भिन्न विचारो पर आधारित पेंटिंग बनाई ।
जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य छात्र-छात्राओ को बोर्ड की परीक्षा हेतु प्रेरित करना है तथा “परीक्षा पे चर्चा” के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 2018 से छात्र-छात्राओ से संवाद करते है।
उन्होने बताया कि 27 जनवरी 2023 प्रातः 11 बजे को जनपद के विभिन्न स्थानो व कॉलेजो में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आगामी 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने जा रहे छात्र-छात्राओं के परिजनो से संवाद किया जाएगा।
कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावीयो को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, 10 सर्वश्रेष्ठ और 25 श्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले चित्रकार विद्यार्थियो को भी प्रमाण पत्र और मेडल्स देकर सम्मानित किया गया।
जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, कार्यक्रम सह संयोजक एंव जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक व जिला मंत्री रेणु गर्ग द्वारा प्रतियोगिता में भाग करने वाले सभी प्रतियोगियो को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब विशाल, भारत विकास परिषद विराट, इनरवील क्लब व परिवर्तन क्लब द्वारा सहयोग किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, परिवर्तन विचार से व्यवहार तक संस्थापक कुशपुरी, विपुल भटनागर, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री साधना सिंघल, मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, एस.डी. इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य सोहनपाल, रोटरी क्लब विराट अध्यक्ष पवन गोयल, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मनोज गर्ग, विजय फाऊण्डेशन अध्यक्ष नितिन चौधरी, पूर्व एचओडी कला विभाग डी.ए.वी. कॉलेज महावीर प्रसाद, मनीष चौधरी, रामकुमार तायल, रा०महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल स0 प्रमोद मित्तल, अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाडी विजय वर्मा, डॉ० संदीप शर्मा, नवीन सिंघल, संजय कर्णवाल, राधेश्याम गर्ग, कमल गोयल, मनोज सिंघल, नीना गोयल, आशा जैन, अनुपमा सिंघल, सुशील संगल, राजवर सिंह, अनिल कुमार, प्रवीण सैनी, अनिल सैनी, सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, सतेश्वर, लक्ष्मण शर्मा, तरूण त्यागी, नरेन्द्र जयंत आदि उपस्थित रहे।