मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 59 वां जन्मदिन आज जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।मुजफ्फरनगर स्थित कच्ची सड़क पर भाकियू के मंडल सचिव शाहिद आलम के नेतृत्व में भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
जन्मदिन कार्यक्रम में चौधरी नरेश टिकैत के मित्र कमल मित्तल,सहरावत खाप के चौधरी वरुण सहरावत, शाहिद आलम ,शक्ति सिंह, अग्रसेन उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल ने केक काटा। भाकियू के मंडल सचिव शाहिद आलम ने चौधरी नरेश टिकैत के परम मित्र कमल मित्तल को केक खिलाया। उपस्थित सभी भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के सुखद एवं स्वस्थ जीवन की श्री प्रभु से कामना की।
इस अवसर पर अजय कुमार चेयरमैन गन्ना विकास परिषद मोरना, पीयूष पवार ,कुलदीप सिरोही ,मुन्ना मलिक, समद सिद्दीकी ,असद त्यागी, शोएब त्यागी ,शाहनवाज ,साहिल खान आदि उपस्थित रहे।