घायल युवक को खुद एसएसपी ने पहुंचाया अस्पताल
शनिवार रात राजकीय कार्य से वापस लौट रहे एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने सिंह द्वार फ्लाईओवर के पास भीड़ को देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और देखा कि एक घायल तड़प रहा था। जानकारी करने पर घायल युवक का नाम मनोज कुमार बताया गया जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी एसएसपी अजय सिंह तत्काल युवक को उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया। अब युवक खतरे से बाहर है।।