चरथावल विधायक पंकज मलिक ने दर्जनभर भाजपा पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई, नए साथी बने सपा का हिस्सा
Anuj Tyagi
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी से चरथावल विधायक पंकज मलिक ने आज अपने प्रेमपुरी स्थित आवास पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जन पर से अधिक पदाधिकारी को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। विधायक पंकज मलिक ने कहा कि जो नए साथी आज समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं, उन सभी का स्वागत है। उन्होंने बताया कि आदरणीय अखिलेश यादव जी की कार्य शैली को देखकर उनकी लोकप्रियता और वर्किंग से लोग बहुत प्रभावित होते हैं। इसी प्रभाव को देखकर आज कई भाजपा पदाधिकारी भाई रिजवान अंसारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम हृदय की गहराइयों से नए सदस्यों का सपा में स्वागत करते हैं। मैं अपने नए साथियों से अपेक्षा करता हूं कि वे अपने क्षेत्र में जनहित के कार्य करें और जो जनहित के कार्य लेकर हमारे पास आएंगे, उनका पूरा निस्तारण हम सुनिश्चित करेंगे।”
सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले रिजवान अंसारी, जो वर्तमान में भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक हैं तथा पूर्व जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा रह चुके हैं, ने बताया कि आज वे आदरणीय अखिलेश यादव जी और हरेंद्र मलिक जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब वे सभी मिलकर समाजवादी पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।
आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से शानू अंसारी (बूथ अध्यक्ष), मेहरबान राजपूत (बूथ अध्यक्ष), ज़ुबैर खान, जुनेद खान, फैसल खान, फेज आलम अंसारी, फरमान अंसारी, आलम चौधरी, समद रंगरेज, दानिश राजपूत (बूथ अध्यक्ष) सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कपिल मलिक, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, योगेंद्र बालियान सहित अन्य वरिष्ठ सपा नेता भी मौजूद रहे।

