Anuj Tyagi 8171660000

मुजफ्फरनगर
शनिवार शाम NH 58 रामपुर तिराहा स्थित कालोनी श्री राम एनक्लेव में सन्नाहिया माहौल बना हुआ था, जब सरधना से पूर्व भाजपा विधायक एवं फायरब्रांड हिंदूवादी नेता Sangeet Singh Som (संगीत सिंह सोम) नीरज चौहान के निवास स्थान पर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और कालोनी वासियों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
मुख्य रूप से ठाकुर अमित रावल,ठाकुर विनोद प्रधान, अनिल ठाकुर, कमल त्यागी, नरेश कोरी, लक्ष्मण शर्मा, अजय पुंडीर, चमन ठाकुर, भूषण ठाकुर, प्रदीप शर्मा, संजय लाला, बंटी गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक और कालोनी वासी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में Sangeet Singh Som  विशेष रूप से BJP Yogi Government (भाजपा योगी सरकार) की तारीफ करते हुए कहा,
“Under the strong and visionary leadership of Yogi Adityanath Ji, the government is working tirelessly to ensure law and order, infrastructure development, and welfare schemes reach every citizen of Uttar Pradesh. Our mission is to build a prosperous, safe, and inclusive state where every individual has access to opportunities and justice.”

“माननीय योगी आदित्यनाथ जी के दृढ़ और दूरदर्शी नेतृत्व में, भाजपा योगी सरकार लगातार कानून-व्यवस्था को मज़बूत करने, बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने, तथा सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाने का कार्य कर रही है। हमारी प्रतिबद्धता है कि उत्तर प्रदेश को एक समृद्ध, सुरक्षित और समावेशी राज्य बनाया जाए, जहाँ हर व्यक्ति को न्याय और विकास के समान अवसर प्राप्त हों।”

“माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है,, जिससे उत्तर प्रदेश में सुरक्षित माहौल स्थापित हो रहा है। साथ ही महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास पर ध्यान देने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *